डूब प्रभावित किसानों द्वारा भूमि का मुआवजा राशि दिलाये जाने के लिए कलेक्टर को गुहार लगाई ।।कलेक्टर ने कैम्प लगाकर जून तक राशि दिलाने के दिए निर्देश ।।

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)

झाबुआ =जनसुनवाई में खवासा क्षेत्र में पिपली नाका तालाब के डूब प्रभावित ग्राम रुक्मणीपाडा और चरकोटीपाड़ा के किसानों द्वारा भूमि का मुआवजा राशि दिलाये जाने के लिए आवेदन किया गया। कलेक्टर नेहा मीना ने आवेदकों के साथ वन टु वन चर्चा कर समस्या सुनी। कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान लेकर राजस्व विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को प्रकरण के तहत 47 डूब प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि दी जाने में हुई देरी की स्पष्ट जानकारी चाही। 
मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर ने 2 जून 2025 को रुक्मणीपाड़ा में कैम्प लगाकर कृषको के दस्तावेज पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। कैम्प में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को स्वयं उपस्थित होकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। कैम्प में राजस्व विभाग, जल संसाधन विभाग और पोस्ट ऑफिस का दल भेजकर नये अकाउंट बनाये जाना, पूर्व के बने अकाउंट में संशोधन किये जाने, राजस्व एवं अन्य दस्तावेजों के पूर्ण किये जाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही जून माह के अंत तक मुआवजा राशि दिलाये जाने संबंधी समस्त कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही संबंधित सभी अधिकारियों को भविष्य में इस प्रकार की अनावश्यक देरी ना किये जाने की चेतावनी दी।  
           कलेक्टर ने सभी डूब प्रभावित मुआवजा रहित किसानों से अपील करी कि 2 जून को कैम्प में पहुंचकर समस्त दस्तावेज राजस्व विभाग और जल संसाधन विभाग के समन्वय से  पूर्ण कराएं। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !