अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ =कलेक्टर नेहा मीना ने स्वयं निक्षय मित्र बनकर 5 रोगियों हेतु पोषण आहार युक्त फूड बास्केट का वितरण किया गया। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिले भर में “मै भी हूँ निक्षय मित्र अभियान” चलाया जाकर निक्षय मित्र बनाकर टीबी रोगियों की जिम्मेदारी ली जा रही है। इसी कड़ी में
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श
भास्कर गाचले द्वारा कल्याणपुरा स्वास्थ्य केन्द्र पर निक्षय मित्र शिविर के माध्यम से 50 रोगियों के निक्षय मित्र बनाये जा कर उपस्थित मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किये गये ।
जिले के जो भी व्यक्ति निक्षय मित्र बनना चाहते है उक्त नंबर 9424500260 पर कॉल कर सहमति प्रदान कर क्षेत्र में निवासरत सभी क्षय रोगियों एवं उनके आश्रितों के उपचार एवं पोषण हेतु आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करायें जाने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान कर इन सभी क्षय रोगियों एवं उनके आश्रितों के बेहतर स्वास्थ्य एवं उनके आर्थिक, सामाजिक उत्थान हेतु प्रदेश में संचालित समस्त जन कल्याणकारी शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु आवश्यक प्रयास कर सकेंगे।