कलेक्टर ने ग्राम देवलफलीया में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की चर्चा । नल जल योजना में लापरवाही पर सब इंजीनियर को नोटिस जारी ।।

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक) एडिटर

झाबुआ= कलेक्टर नेहा मीना द्वारा राजस्व महाअभियान 3.0 अन्तर्गत राणापुर के ग्राम देवलफलीया में चौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर नेहा मीना ने ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना तथा संबंधित विभाग के अधिकारी को निराकरण के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने चौपाल में उपस्थित बालिकाओं से पूछा कि वे क्या बनना चाहती हैं। जिस पर एक बालिका ने बताया कि वे पायलट बनना चाहती हैं।कलेक्टर ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
 
ग्रामवासियों द्वारा पानी तथा जल जीवन मिशन के तहत सम्प वेल के ढक्कन के संबंध में बताया। कलेक्टर ने अच्छी गुणवत्ता वाले ढक्कन से सम्प वेल को कवर करने के निर्देश दिए जिससे कि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो साथ ही नल जल योजना में लापरवाही के कारण पी एच ई सब इंजीनियर को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए । इसी के साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर को निर्देशित किया कि संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करे। चौपाल के उपरांत कलेक्टर ने देवल में अवस्थित 11वीं सदी में निर्मित भगवान शंकर मंदिर में दर्शन कर , मंदिर परिसर का भ्रमण एवं अवलोकन किया । जिले में पुरातत्व स्थलों के संरक्षण एवं धार्मिक पर्यटन बढ़ाने की उत्तम स्थल के रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया।
आज दिनांक तक जिले में नामान्तरण, बंटवारा व सीमांकन के शत प्रतिशत प्रकरण ,  नक्शा तरमीम 8884 आधार से खसरा लिकिंग (ROR) 70651, फार्मर रजिस्ट्री 70226 कर प्रदेश में जिले की रैंक 2 , स्वामित्व योजना के अंतर्गत ROR व ग्राउण्ड टूथिंग की कार्यवाही की गई है। शेष लंबित कार्य की कार्यवाही की जा रही है।
चौपाल के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले , डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रीतिका पाटीदार, तहसीलदार राणापुर श्री सुखदेव डावर सहित संबंधित अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !