अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ = जैसा कि विदित है कि गुलाबी ठंड के साथ सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। कलेक्टर नेहा मीना ने पहल करते हुए नेकी की गाड़ी के माध्यम से संपूर्ण जिले में वंचित बस्तियों में पहुंच कर कम्बल वितरण की कार्ययोजना की औपचारिक शुरुआत की हैं।
आओ मिलकर किसी की खुशी का हिस्सा बनें" टैग लाइन में ही समुचित भावनाओं समेटे नेकी की गाड़ी का संचालन जिला प्रशासन झाबुआ और रेडक्रॉस के समन्वय से शुरू हुआ है, जिसे कलेक्टर नेहा मीना ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि हम कल्याणकारी राज्य के प्रशासन का हिस्सा है और यह हमारा नैतिक कर्त्तव्य है कि प्रशासन के साथ साथ समाज के हर व्यक्ति को वंचित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता और उनके पक्ष में कार्य करने को प्रेरित करें। हमारे छोटे छोटे प्रयास ही समाज में बदलाव की वजह बनते है और एक बेहतर समाज के रूप में विकसित होते हैं।
हरी झंडी दिखाई जाने के पश्चात एसडीएम झाबुआ भास्कर गाचले , सीएमओ झाबुआ संजय पाटीदार , तहसीलदार सुनील डावर और नायब तहसीलदार श्रीमती नमिता राठौर ने जेल रोड चौराहे के सामने बस्ती , रामदास कॉलोनी और विकलांग केंद्र के सामने की बस्ती में पहुंच कर कम्बल वितरण का कार्य किया गया। आज रानापुर गरीब बस्ती में पहुंचकर कम्बल वितरण किया गया जिसमें यहां निवासरत दिव्यांग मानसी रमेश और लोकेश हरीश दिव्यांग (दृष्टिबाधित) को कम्बल भेंट किया गया।
कलेक्टर की अपील==
कलेक्टर नेहा मीना ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि झाबुआ के लोग जो नेकी की गाड़ी से जुड़ने में इच्छुक है तो वे कंट्रोल रूम में नंबर 8602341104 एवं 7223959032 पर संपर्क (कॉल करके या मेसेज के माध्यम से) कर सकते है।गाड़ी उनके घर/ मोहल्ले पहुँच कर सामग्री प्राप्त करेगी। नेकी की गाड़ी के माध्यम से बस्तियों में कंबल, स्वेटर, आदि गर्म कपड़े डोनेट कर सकते है।
"=============================