हिंदू सम्मेलन की आभार बैठक में सर्व समाज के 450 प्रतिनिधि हुए शामिल । गांव एवं शहर की एकता के संकल्प के साथ ही आय व्यय का ब्यौरा किया गया प्रस्तुत

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा झाबुआ (अभीतक)
झाबुआ--सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा 7 नवंबर को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसकी आभार बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें सर्व समाज के लगभग 450 प्रतिनिधि शामिल हुए बैठक में गांव एवं शहर की एकता का संकल्प लेते हुए सनातन को आगे बढ़ाने की बात पर विशेष बल दिया गया 

इस अवसर पर हिंदू सम्मेलन में सहयोग देने वाले शहर एवं गांव के सभी दानदाताओं का आभार भी व्यक्त किया गया हिंदू सम्मेलन में प्राप्त सहयोग राशि एवं खाद्य सामग्री के आय व्यय का ब्यौरा भी सदन में पेश किया  गया 
आभार बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक महासंघ झाबुआ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नीरज सिंह राठौर ने कहा कि गांव एवं शहर एक होकर आगे बढ़ेंगे तो सामाजिक बदलाव को कोई नहीं रोक सकता उन्होंने शहर वासियों से निवेदन किया कि गांव से आने जाने वाले सभी जनजाति समाज की माता बहनों एवं वरिष्ठ जनों को आदर एवं सम्मान के भाव से देखना चाहिए क्योंकि सच्चे मायने में सनातन के प्रहरी वह ही है 
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सोल्जर ग्रुप के प्रमुख उदय बिलवाल ने कहा कि गांव एवं शहर को मिलाने के पुण्य कार्य करना ही वास्तव में ईश्वरी की सच्ची सेवा है । जनजाति समाज के युवा सेना पुलिस एवं अन्य सरकारी नौकरियों में अपनी भागीदारी बढ़ चढ़कर निभा रहे हैं सामाजिक महासंघ द्वारा सामाजिक समरसता का जो बीड़ा उठाया गया है वह काफी सराहनीय है ।
आभार सभा में समाजसेवी गोपाल नीमा ने कहा कि झाबुआ शहर में हुआ हिंदू सम्मेलन एक दिन सनातन क्रांति का महत्वपूर्ण आधार बनेगा जिस तरह  1857 की क्रांति से ही 1947 में आजादी मिल पाई थी शहर गांव एवं देश में समरसता के कार्य बड़े पैमाने पर चलते रहना हैं 
पूर्व सरपंच कांजी भूरिया ने कहा कि हिंदू सम्मेलन जैसे कार्यक्रम देश भर में होने चाहिए ऐसे आयोजनों से समाज में जन जागरण जागृत होता हैं गांव-गांव में आदिवासी समाज अब चैतन्य हो गया है उसे बरगलाया नहीं जा सकता इस अवसर पर सक्रिया भगत ने कहा कि ईसाइयों ने हमें कई प्रकार के प्रलोभन दिए लेकिन हमने अपने सनातन को नहीं बदला है शहर का सहयोग रहा तो जो लोग प्रलोभन से ईसाई बनकर धर्मांतरित हो गए हैं जल्द ही उनकी भी वापसी करवाएंगे आशीष चतुर्वेदी ने प्रातः एवं संध्या फेरी की महत्ता बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से धर्म की क्रांति के भाव सभी में समाहित हो जाते हैं 

आय--व्यय का हिसाब किया प्रस्तुत --- 

आभार सभा में 7 नवंबर को आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन के लिए बड़ी संख्या में झाबुआ एवं गांव के लोगों ने अपनी अपनी ओर से भरपूर सहयोग प्रदान किया है जिसका पूरा ब्यौरा सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया गया सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष डॉ नीरज सिंह राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में शहर एवं गांव के लोगों ने दिल खोलकर सहयोग नकद राशि ऑनलाइन सहयोग राशि एवं खाद्य सामग्री प्रदान की है आयोजन में जहां कुल सहयोग राशि एवम खाद्य सामग्री के रूप में 7,50000 रुपए प्राप्त हुई है वही समस्त व्यय 8,50,000 हुआ है लगभग 80,000 की राशि आना शेष है  

वातावरण हुआ धर्ममय -----
आभार सभा में भी वातावरण धर्ममय हो गया भारत माता की जय वंदे मातरम जय श्री राम जनजाति समाज की जय धर्म भूमि झाबुआ की जय टांटिया मामा की जय भगवान बिरसा मुंडा की जय जैसे नारों से पूरा सदन धर्म में हो गया था इस दौरान राष्ट्र वंदना भी की गई ।
परम्परागत भोजन का आयोजन -----
झाबुआ की परंपरागत मक्का की रोटी लाल चटनी एवं अन्य व्यंजन भी आभार सभा में उपस्थित सर्व समाज के 450 प्रतिनिधियों को ग्रहण करवाए गए इस अवसर पर झाबुआ शहर के 120 सामाजिक संगठन 55 समजो एवं व 20 निर्धन बस्तियों के प्रतिनिधि सामाजिक महासंघ के तत्वाधान में आयोजित आभार बैठक में उपस्थित थे संपूर्ण आयोजन में हरीश लालशाह आम्रपाली अशोक शर्मा विनोद कुमार जायसवाल नवीन पाठक बहादुर भाटी अजय रामावत सुनील चौहान कमलेश पटेल राधेश्याम परमार हार्दिक अरोड़ा गोपाल सोनी सुधीर रुनवाल हरी लाल पटेल सूर्या काठी प्रमोद सोनी एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !