अमीत शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि
झाबुआ अभीतक
झाबुआ । स्वर्णकार समाज का अपने आप में बडा ही महत्व है।समाज के सभी वर्गो के साथ आपसी सामन्जस्यता एवं भाई चारे की भावना के साथ ही समाज के प्रत्येक परिवार की सतत उन्नति होती रहे यह हम सब की आत्मीय सोच है। बार एसोसिएशन के रूप में मुझे अध्यक्ष के पद का जो दायित्व मिला है, उसे एसोसिएशन की भावना के अनुरूप पूरा करने मे कोई कसर बाकी नही रखी जावे यह मेरा प्रयास रहेगा । पिछले 30 बरसों से स्वर्णकारं समाज के लिये मेरे द्वारा सतत निशुल्क सेवायें देकर कानूनी मदद देने में जिस प्रकार अपनी भूमिका निभाई जाती रही है, उसे भविष्य में भी जारी रखूंगा तथा समाज के उत्थान, विकास के साथ ही समाज में एकीकरण के साथ ही आपसी सौहार्द्रता बनाये रखने में अपनी सेवायें देने में सतत अग्रसर रहूंगा । विधानसभा चुनावो में मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है, और समाज के प्रत्येक मतदाता को चुनावों में अपने मतो का शतप्रतिशत उपयोग करना चाहिये ताकि प्रजातांत्रिक सरकार के गठन में भी समाज का योगदान मिल सके । उक्त विचार जिला बार एसोसिएशन झाबुआ के नव निर्वाचित अध्यक्ष बद्रीलाल सोनी ने शुक्रवार सायंकाल राधाकृष्ण मार्ग स्थित समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज झाबुआ की ओर उनके अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बनाये जाने पर उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए कही ।
अभिभाषक संघ झाबुआ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर स्वर्णकार समाज की ओर से बद्रीलाल सोनी के स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया । समाज के अध्यक्ष रामेश्वर सोनी एवं सचिव श्री नंदकिशाोर सोनी द्वारा समाज के मदनलाल सहदेवडा, अजय सोनी, वीरेन्द्र मांडन, विनोद सोनी, पंकज सोनी, मुकेश अग्रोया राजू सोनी, राजेन्द्र सोनी, सौरभ सोनी आदि द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत कर उनका शाल श्रीफल से स्वागत किया गया ।
समाज के अध्यक्ष रामेश्वर सोनी ने इस अवसर पर कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि हमारे ही समाज के बद्रीलाल सोनी को अभिभाषक संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। उन्होने बद्रीलाल सोनी के सेवाकार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि समाज में हमेशा ही उनके द्वारा कानूनी प्रकरणों में आगे बढ कर निश्रुल्क सेवायें देकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए नंदकिशोर सोनी ने बद्रीलाल सोनी को बहुमखी प्रतिभा का धनी बताते हुए समाज के लिये उन्हे एक सम्माननीय व्यक्तित्व बताया । अंत में आभार प्रदर्शन मुकेश अगा्रया ने माना ।