रेलवे क्रॉसिंग तोड़कर राजधानी एक्सप्रेस में घुसा ट्रक,

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा  (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ-आज सुबह साढे छ बजे जिला मुख्यालय से 28 किमी दूर थांदला रोड व मेघगनर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित सजेली फाटे पर रेलवे क्रांसिंग गेट क्रमांक 62 पर रेत से भरा ट्रक  रेलवे  क्रांंसिग का गेट तोडकर 12432 हजरत निजामुददीन-तिरूवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस मे ट्रक जा घुसा। घटना मे ट्रक ड्रायवर की मोके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना मे ट्रेन की बोगीयां पटरी से उतर गई।  रेलवे के वरिश्ठ अधिकारी ओर जिला कलेक्टर आशिष सक्सेना एव एसपी महेशचंद जैन घटना स्थल पहुंच गए है। राजधानी एक्सप्रेस बडोदा से रतलाम की ओर जा रही थी। 
कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया की रेलवे प्रशासन दुर्घटनाग्रस्त कोच को हटवा रहा है ताकि जल्द ही यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ हो सके।एसपी श्री जैन बताया कि ब7 ब8 डिब्बे पटरी से उतरे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !