झाबुआ =एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कलेक्टर नेहा मीना ने जनसुनवाई में आये आवेदकों को फलदार वृक्षों आम, अमरूद, जामुन, आँवला आदि के पौधें सांकेतिक रूप से भेंट किये।
कलेक्टर नेहा मीना ने सभी आवेदकों से अपनी मां के नाम पौधारोपण करने की अपील की। एक वृद्ध ने कलेक्टर को बताया कि उनकी मां को गुजरे बहुत समय हो गया है उनकी याद में वे पौधा जरूर लगायेंगे। एक ग्रामीण ने बताया कि वे डूंगर पर जाकर पौधा रोपण करेंगे। एक महिला अपने बच्चे के साथ आयी जिसने बताया कि वे खेत में जाकर पौधा लगाऐंगी।
कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि आने वाले 2 माह में हर सप्ताह जनसुनवाई में आये आवेदकों को सांकेतिक रुप से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में पौधे भेंट करने से जागरूकता बढ़ेगी, विभिन्न गाँवो से आए ग्रामीणो के द्वारा फलदार पौधों का रोपण किये जाने से फल प्राप्त होंगे साथ ही अभियान का फैलाव दूरस्थ आँचल तक हो सकेगा।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, उप संचालक कृषि श्री एन एस रावत एवं तहसीलदार श्री सुनिल डावर उपस्थित रहे।