कलेक्टर ने दशहरे पर दिव्यांगजनों को दिया तोहफा ।।दिव्यांग वाहन वितरण कार्यक्रम में 11 वाहन की चाबी सौपी।।

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभी तक)
झाबुआ =कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण गतिविधियां संचालित की जारी है। जमीनी स्तर पर समाज के लोगों को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए त्वरित निराकरण की कार्यप्रणाली को अपनाया है।
कलेक्टर ने पूर्व में दिव्यांगजनो के हितों व उन्हे आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें दिव्यांगजनों द्वारा उनकी समस्या को कलेक्टर के समक्ष रखा गया था। इस पर कलेक्टर द्वारा त्वरित सहायता हेतु आश्वासन दिया गया। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिव्यांगजनों के लिए जिला परिवहन विभाग के माध्यम से कैंप लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाए गए तथा 4 पहिया मोटरसाइकिल प्रदान करने के लिए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से जिला स्तर पर एक योजना बनाई गई जिसमें 60% राशि दिव्यांगजनों द्वारा तथा 40% राशि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराकर दिव्यांजनों को मोटरसाइकिल प्रदान की जाए। इसी के साथ ही कलेक्टर द्वारा इससे उन्हें अपने रोजमर्रा के कार्यों को करने तथा आजीविका चलाने में भी मदद मिलेगी।
इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर ने दशहरे से एक दिन पूर्व कलेक्टर कार्यालय परिसर में दिव्यांगजानो के लिए "दिव्यांग वाहन वितरण कार्यक्रम" का आयोजन किया । जिसमें कलेक्टर ने वाहनों की पूजा कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दिव्यांगजनो को 9 मोटरसाइकिल (4 पहिया) तथा 2 स्कूटी ( 4 पहिया) इस प्रकार कुल 11 वाहन की चाबी दशहरे के उपहार स्वरूप प्रदान की व उन्हे ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रदान किए गए।यह वाहन 40% प्रशासन द्वारा CSR / दान दाताओं के माध्यम से उपलब्ध करवाये गये। कलेक्टर द्वारा उन समस्त दान दाताओं को भी साधुवाद दिया गया । आगे भी इसे प्रकार दिव्यांगनों का सहयोग किया जाता रहेगा।
इसी प्रकार भविष्य में भी अन्य आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों को चिन्हित कर सी एस आर फण्ड या अन्य दान के माध्यम से प्राप्त राशि से मोटरसाइकिल तथा स्कूटी प्रदान किए जाने के लिए आश्वस्त किया। दिव्यांगजनों द्वारा कलेक्टर को बहुत आभार दिया गया और दशहरे की शुभकामनाएं दी गयी । इसके उपरांत कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी को घर के लिए रवाना किया गया।
            इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रों, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग श्री पंकज सांवले, उप संचालक कृषि कल्याण एवं विकास विभाग श्री नागिन रावत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !