अमित शर्मा झाबुआ अभीतक
झाबुआ-मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले मे दो दिन मे 30 हजार से अधिक बच्चो का टीकाकरण हो चुका है। अभियान के क्रियान्वयन की जांच करने के लिये कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कैथोलिक मिषन स्कूल मे चल रहे टीकाकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं बच्चो से चर्चा कर जाना कि उन्होने टीका लगवाया है या नही। टीकाकरण के दौरान सुई लगने से दर्द हुआ या कोई और समस्या हुई क्या। चर्चा के दौरान ग्रीष्मा राठौर एवं अन्य बच्चो ने बताया कि उन्होने एमआर का टीका लगवा लिया है एवं उन्हे बिल्कुल दर्द नही हुआ है। बच्चो ने कलेक्टर श्री सिपाहा से ग्रुप फोटो करवाने का आग्रह किया। संवेदनषील कलेक्टर श्री सिपाहा ने प्रसन्नचित्त दिखे बच्चो के साथ ग्रुप फोटो करवाया एवं बच्चो से कहा कि अपने आस पास के सभी बच्चो को बताये कि यह टीकाकरण दो बीमारियो से बचाव के लिये बहुत जरूरी है। और इसे लगाने से कोई दर्द नही होता और न ही बुखार आता है। आप भी इस टीके को जरूर लगवाये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमएचओ डॉ चौहान एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा भी उपस्थित थे। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी षासकीय व अषासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रषिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है। अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चौहान एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी ने भी ग्राम आमलीपठार मे विद्यालय मे पहुंचकर निरीक्षण किया एवं बच्चो से चर्चा की।