VIDEO NEWS - हैल्लो सरपंच साहब...... कार्यक्रम हो रहा सफल ,सरपंचों की समस्याओं का समाधान फोन से कर रहे हे कलेक्टर

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा 
झाबुआ । कलेक्टर आशीष सक्सेना ने जनसमस्याओं का समाधान कर जिले में सुशासन स्थापित करने के लिए जिले में पदभार ग्रहण करते ही प्रयास शुरू कर दिये। गाॅव की समस्याओं का समाधान करने के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने ‘‘सरपंचों से सीधे बात‘‘ कार्यक्रम प्रारंभ किया। जिसके चलते निम्न सरपंचो को लाभ हुआ हे ।

जल्द मिलेगा भुगतान-----
सरपंच ग्राम पंचायत हत्यादेली ब्लाक रामा धन्ना कटारा ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा करवाये गये खेत सड़क निर्माण कार्य का भुगतान बहुत दिनों से लंबित था। कलेक्टर साहब से चर्चा के बाद काम का भुगतान होने की प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण हो जाएगी।
सरपंच पद का चार्ज मिला----
ग्राम पंचायत पलासडी ब्लाक रामा के सरपंच सरदासिंह डावर ने बताया कि कुछ प्रशासनिक प्रक्रियाओ की वजह से मुझे सरपंच पद का चार्ज नहीं मिल पा रहा था। कलेक्टर से चर्चा के बाद मुझे सरपंच का चार्ज मिल गया। सरपंच पद मिलने से मुझे मेरा खोया हुआ सम्मान पुनः प्राप्त हो पाया है।
मुक्तिधाम का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ----
ग्राम पंचायत भाण्डाखेडा ब्लाक राणापुर के सरपंच मकनसिंह तेरू ने चर्चा के दौरान बताया कि सरपंच से सीधे संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर साहब ने मुझसे चर्चा की एवं मुझसे गाॅव के विकास के बारे में स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी सेवाओ के बारे में जानकारी पूछी। चर्चा के दौरान मैने उन्हें गाॅव में मुक्तिधाम नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया। कलेक्टर साहब ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गाॅव के लिए मुक्तिधाम स्वीकृत करवाया और 4 नवम्बर से मुक्तिधाम का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है।
राशि का भुगतान हुआ----
ग्राम बडी धामनी ब्लाक थांदला के सरपंच श्री दीपक बिलवाल ने बताया कि भवन निर्माण की बीआरजीएफ की राशि का भुगतान तकनिकी समस्या के कारण ग्राम पंचायत को नहीं मिल पा रहा था। सरपंच से सीधे संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर साहब को अवगत करवाने पर तत्काल राशि का भुगतान ग्राम पंचायत को प्राप्त हो गया है। सरपंचो से बात में उन्होंने बताया की सीधे संवाद कार्यक्रम बहुत अच्छा है। इससे हम सरपंच लोग गाॅव के विकास में आने वाली समस्याओं को कलेक्टर साहब को बता पाते है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !