बाल विवाह पर हुई कार्यवाही, डीजे वाहन हुआ जप्त

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ -प्रशासन द्वारा जिले में बाल विवाह नहीं करने के लिए आमजन को निरंतर समझाईश दी जा रही थी, बाल विवाह किये जाने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम ने तत्काल मौके पर पहुचकर बाल विवाह की रोकथाम करने के लिए सख्त कार्यवाही करते हुए फुलगावडी तहसील झाबुआ के नारू पिता माना का बाल विवाह आज सख्ती से रोका। प्रशासनिक टीम में एसडीएम झाबुआ श्री बालोदिया, एसडीओपी श्री परिहार, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल, तहसीलदार अंजली गुप्ता ने कार्यवाही करते हुए विवाह को रोक दिया, डीजे वाहन को जप्त कर लिया एवं कोतवाली झाबुआ को सौपा गॉव में हो रहे बाल विवाह की सूचना नहीं देने के कारण गॉव के दो चौकीदार एवं आंगनवाडी कार्यकर्त्ता की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !