थांदला पुलिस ने चेकिंग में लाखो की "अवैध शराब" पकड़ी ,"एसपि" जैन ने दिया दस हजार का नगद इनाम

JHABUA ABHITAK
शराब से भरा ट्रक

अमित शर्मा 
झाबुआ - झाबुआ जिला मप्र राज्य की सीमा पर होने के चलते हमेशा से ही अबेध शराब परिवहन के लिए चर्चा में रहा हे और होभी क्यों नहीं जिस जिले में बार्डर के  के गावो की आबादी की संख्या हजारो में हो वहा की दुकानों की नीलामी करोडो में होती हे जिसकी पूर्ति करने के लिए यहाँ पर अवेध शराब का परिवहन कर दूसरे राज्यो में खपा कर करते हे ।
परन्तु झाबुआ के नवागत एस पि महेशचन्द्र जैन ने पदभार ग्रहण करने  के बाद  स्पष्ठ कर दिया था की अवेध शराब परिवहन पर लगाम लगाने के पुरजोर प्रयास किये जाएंगे  यहाँ तक की उन्होंने आते ही घोषणा कर दी थी की शराब का ट्रक पकड़ने पर  दस हजार का नकद इनाम दिया जाएगा  ।  अवेध शराब की धरपकड़ की इसी कड़ी में थांदला पुलिस ने चेकिंग के दौरान शंका के आधार पर एक ट्रक (mp09hh3008) की चेकिंग करी जिसमे चेकिंग पर लाखो की  अवेध विदेशी शराब होना पाया गया  ट्रक पेटलावद की और से आ रहा था। शराब पकड़ने की सुचना मिलते ही एसपि महेशचन्द्र जैन थांदला थाने पर पहुचे और कार्यवाही करवाई । एस पी महेश चन्द्र जैन ने चर्चा में बताया की  शराब पकड़ने में एसआई ,एक एसएफ का जवान , एक चालक  का सहयोग रहा जिनको पूर्व घोषणा के अनुसार  दस हजार का नगद इनाम दिया गया । तथा आगे भी इस तरह की धरपकड़ जारी रहेगी 
हमारे सूत्रो के मुताबिक़  मंगलवार को ही एसपि ने जिले के सभी एसआई से परिचय कर अपने कार्य करने की शैली से अवगत करवा दिया था । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !