अमित शर्मा
झाबुआ- जिले में संचालित उत्कृष्ट विद्यालय से मात्र सात बच्चे विगत 9 वर्षों मे एमबीबीएस के लिए चयनित हुए थे जो की निराशाजनक है इस पर कलेक्टर "आशीष सक्सेना" एव सीइओ जिला पंचायत "अनुराग चौधरी" ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी उत्कृष्ट प्राचार्यों को नियमित कोचिंग करवाकर एमबीबीएस के लिए बच्चों को चयनित करवाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा की यदि लक्ष्य अनुरूप सफलता नहीं मिली तो प्राचार्य पर कार्यवाही होगी । गत वर्ष में विभाग के छह बच्चों ने मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया है वही इस सत्र में प्राचार्यो को तीन गुना लक्ष्य दिया गया है ।उत्कृष्ट विद्यालयों में संचालित कोचिंग में छात्राओं को तैयारी के लिए पुस्तकें वितरित की गई है ताकि वह अपने घर ले जाकर पढ़ाई कर सके । वही छात्रों के प्री टेस्ट और पोस्टर टेस्ट भी दिए जा रहे हैं जिससे उनको एग्जाम देने का अनुभव हो जाए ।